दिल्ली में हुई हिंसा का कर रहे थे समर्थन

माहौल बिगाड़ने वाले



 मुंबई: दिल्ली हिंसा के समर्थन में दक्षिण मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर सोमवार रात प्रदर्शन करने वाले 35 से 40 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस ने कार्रवाई की है। इन प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने के लिए देर रात जॉइंट सीपी विनय चौबे और अडिशनल सीपी निशिथ मिश्रा के मार्गदर्शन में जोन-1 के डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार दल-बल के साथ पहुंचे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, निशानदार ने पहले प्रदर्शनकारियों को मौके से हटने का आदेश दिया। उन्हें समझाया और जब वे नहीं हटे, तो मजबूरन करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। डीसीपी ने कहा कि वे कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने संबंधित इलाके में लोगों को जमा नहीं होने की अपील की थी। इसके बावजूद कुछ उपद्रवी तत्व मुंबई में हिंसा फैलाने के मकसद से गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर जमा हुए थे। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मरीन ड्राइव पलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 12.45 बजे सुंदरमल जंक्शन, किलाचंद चौक के सामने, मरीन ड्राइव चौपाटी, चर्चगेट जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों पर 30 से 35 लोग CAA व NRC के खिलाफ भाषण दे रहे थे। वे लोग 'शेम-शेम' बोल रहे थे और दिल्ली में हिंसात्मक गतिविधियों का समर्थन कर रहे थेइससे मुंबई की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी। इसीलिए उन लोगों से पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद मरीन ड्राइव पुलिस इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 37(1)(3) और मपोका की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। इलाके में शांतिपूर्ण स्थिति है। पलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रही है