नई दिल्लीः नॉर्थईस्ट दिल्ली में उपद्रवियों की हिंसा लगातार तीसरे दिन जारी रही। दंगाइयों ने घोंडा चौक, मौजपुर, भजनपुरा, कर्दमपुरी, ब्रह्मपुरी और गोकलपुरी जैसे इलाकों में जमकर पथराव, फायरिंग और आगजनी की। हिंसा में मरनेवालों की तादाद मंगलवार को बढ़कर 13 हो गई। घायलों की तादाद भी 200 पार कर गई, जिनमें 60 प्रतिशत लोग तो गोली लगने से घायल हुए हैं। हालात को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में कयूं लगाने का ऐलान हुआ। देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए। इस जिले में बुधवार को भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। सीबीएसई ने इन इलाकों में आज के बोर्ड एग्जाम टाल दिए हैं। धारा 144 से बेपरवाह उपद्रवियों का बवाल सोमवार-मंगलवार की रातभर जारी रहा। मंगलवार सूरज चढ़ते ही हिंसा का दौर घोंडा चौक से शुरू हुआ, जो जल्द अन्य इलाकों में फैल गया। बाबरपुर, गोकलपुरी जैसी जगहों पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया। वहां से गुजर रहे लोगों के साथ दंगाइयों ने मारपीट भी की। आगजनी की 70 से ज्यादा घटनाएं हुईं। अफवाहों का दौर भी जारी रहा। पुलिस के पास उपद्रव की 10 हजार से ज्यादा कॉल्स आईं। बताते हैं, मदद के लिए PCR कम पड़ गईं।
मौतों के बाद आखिर लगा कर्म्य