मीरा-भाईंदरः भाजपा में गुटबाजी भाईंदरः भाजपा -

मीरा-भाईंदरः मीरा-भाईंदर महानगरपालिका में बुधवार को महापौर और उप महापौर का चुनाव है। पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद यह मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। भाजपा के पास 61 नगरसेवक हैं, लेकिन पार्टी में आपसी गुटबाजी की वजह से फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हालांकि शिवसेना और कांग्रेस के पास महज 34 नगरसेवक ही हैं। नरेंद्र मेहता का आपत्तिजनक विडियो सामने आने के बाद इस चुनाव ने अलग ही मोड़ ले लिया है। दूसरी तरफ, भाजपा नगरसेविका नीला सोंस ने पुलिस में शिकायत की है कि उन्हें और उनके परिवार को मेहता से जान का खतरा है। इस बारे में उन्होंने एक विडियो जारी किया है। फिलहाल, भाजपा और शिवसेना दोनों ही पार्टियां दावे कर रही हैं, लेकिन ऊंट किस करवट बैठता है, इसका फैसला बुधवार को ही होगा।