प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर BMC न जब्त कर लिए हेलिकॉप्टर ल कर लिए हेलिकॉप्टर

 मुंबईः प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों से परेशान देश की सबसे धनी मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। वीएमसी ने मंगलवार को प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाली अंधेरी स्थित मेस्को एयरलाइंस कंपनी के दो हेलिकॉप्टर जब्त कर लिए, जिनकी नीलामी से 1.64 करोड़ रुपये का बकाया वसूला जाएगा। बीएमसी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए बीएमसी ने हेलिकॉप्टर जब्त किए हैं। साथ ही सांताक्रज में बाधवा ट्रेड सेंटर नामक इमारत का पानी कनेक्शन काट दिया। बाधवा ट्रेड सेंटर पर बीएमसी बाधवा ट्रेड सेंटर पर बीएमसी का 11.88 करोड़ रुपये बकाया था। यह जानकारी बीएमसी की असिस्टेंट कमिश्नर संगीता हसनाले ने दी।