मलयेशिया, फिलीपींस, अफगानिस्तान से नो एंट्री


सरकार ने तत्काल अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलयेशिया से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। आदेश के मुताबिक, इन देशों से भारत के लिए उड़ान नहीं नहीं भरी जाएगी। घरेलू विमानन कंपनी गोएयर ने भी मौजूदा संकट के मद्देनजर प्रभाव से मंगलवार से अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की। DGCA ने उड्डयन कंपनियों से कहा है कि हर 24 घंटे पर विमानों को सैनिटाइज करें। वहीं, यूएई की एयरलाइंस फ्लाईदुबई ने 31 मार्च तक भारत के लिए सभी उड़ानें कैंसल कर दी हैं