- मुंबई: कोरोना वायरस से बने गंभीर हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को चेतावनी दी है कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, वरना सरकार कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी। उन्होंने चेताया, 'आज लोकल ट्रेन, बस और मेट्रो को बंद नहीं करने का फैसला किया गया है। उम्मीद है कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे'
मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान कुछ मंत्रियों ने शहर को पूरी तरह से बंद करके केवल बेहद जरूरी सेवाओं को जारी ल की बैठक में रखने का सुझाव दिया। सीएम ने बैठक में बताया कि महाराष्ट्र में अभी कोरोना की दूसरी स्टेज है और इस तरह का कोई फैसला तीसरी स्टेज के हालात देखने के बाद ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने साफ किया, 'सरकारी कार्यालयों को बंद नहीं किया गया है, लेकिन उनमें जनता का प्रवेश रोका गया है।'