मुंबईः सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग मिली जा जानकारी के अनुसार, ये मौतें मुंबई और पुणे में हुईं। अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। इनमें से 7 अकेले मुंबई से हैंवहीं, राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या खबर लिखे जाने तक 220 हो चुकी थी। इस बीच, देश में अब तक कोरोना के संक्रमण के 1112 मामलों में पुष्टि की जा चुकी है और संक्रमण मरने वालों की संख्या 29 हो गई हैपिछले 24 घंटों के दौरान पूरे देश में कोरोना के संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 250 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 18 में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। ___ मुंबई में 80 वर्षीय एक पुरुष को सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण 27 मार्च को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 28 मार्च को मरीज की मौत हो गईउसका सैंपल रविवार देर रात जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मरीज को हाइपरटेंशन के साथ ही दिल की बीमारी भी थी। सोमवार को दूसरी मौत पुणे में हुई। 52 वर्षीय एक मरीज को कोरोना वायरस की शिकायत के बाद पुणे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गयावहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे डायबीटीज और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी। सोमवार को मुंबई में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत का मामला सामने आया है।