लॉकडाउन बढ़ाने की अभी केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं

नई दिल्ली : केंद्र सोमवार को साफ किया कि 21 दिन के लॉकडाउन को और लंबा करने की अभी कोई योजना नहीं है। ऐसी अफवाहें कि सरकार लॉकडाउन को बढ़ा सकती है, जिन्हें कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने निराधार बताया हैसरकार की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि कुछ खबरों और अफवाहों में दावा किया जा रहा कि सरकार 21 दिन के बंद की अवधि खत्म होने के बाद इसे और बढ़ा सकती है, लेकिन ये खबरें बेबुनियाद हैं। कोरोना से निपटने के लिए बनी टीम के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मजदूरों के पलायन का मामला शांत हो रहा है, लॉकडाउन के सीमित परिणाम भी दिखने लगे हैं। उनका कहना है कि अप्रैल से 7 अप्रैल का वक्त बहुत अहम होगा। अभी तक जो संकेत मिले , उससे चीजें नियंत्रण में दिख रही हैंसरकार का अगले तीन दिनों तक सबसे अधिक फोकस जरूरी चीजों की सप्लाई को सामान्य बनाने पर होगा।