ट्रंप पर राहुल बोले- ‘मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना? मदद के लिए तैयार रहे भारत लेकिन..

दुनिया पर छाए कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच भारत और अमेरिका के संबंधों में बीते दिनों तल्खी दिखी. एक दवाई को लेकर जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया, उसपर काफी चर्चा हुई. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मसले पर ट्वीट किया है और कहा है कि भारत को हर किसी की मदद करनी चाहिए, लेकिन पहले भारतीयों का ख्याल रखा जाना चाहिए.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मित्रों में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयां और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुंचना अनिवार्य है.’


गौरतलब है कि राहुल गांधी का ये बयान उस वक्त आया है, जब मंगलवार सुबह ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में बयान दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई शुरू नहीं करता, तो अमेरिका करारा जवाब देता. इसी बयान की भारत में कड़ी आलोचना हो रही है.


हालांकि, इस पूरे वाकये के बाद विदेश मंत्रालय ने भी जवाब दिया है और कहा है कि इस पूरे मसले को राजनीतिक रूप नहीं देना चाहिए. भारत सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि पहले देश के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा, जब देश में पूरा स्टॉक होगा उसी के बाद किसी अन्य देश को इसकी मदद दी जाएगी.


हालांकि, भारत सरकार ने चिन्हित दवाईयों के निर्यात पर लगी रोक को हटाने का भी फैसला किया है. इन दवाईयों को भारत के उन पड़ोसी देशों को दिया जाएगा, जो पूरी तरह से भारत पर ही निर्भर हैं जबकि कोरोना संकट से सर्वाधिक प्रभावित देशों को भी दवाई दी जाएगी.


गौरतलब है कि अमेरिका इस वक्त कोरोना वायरस के विकराल रूप का सामना कर रहा है, वहां साढ़े तीन लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.