मुंबई: दक्षिण मुंबई के वर्ली कोलीवाडा एरिया में कोरोना वायरस के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है। साथ ही जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए हैं, वहीं सावधानी के तौर पर बीएमसी ने कीटनाशक दवाओं का वहां छिड़काव शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यहां कोरोना वायरस के 4 मरीज मिले हैं, इसलिए पुलिस ने इस एरिया में प्रवेश वर्जित कर दिया हैसाथ ही पुलिस घोषणा कर रही है कि यदि कोई इस रोग का सस्पेक्टेड दिखाई देता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस दें। यह एरिया पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का मतदान क्षेत्र है। जानकारी के अनुसार, जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है। इनमें से किसी की भी विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है। जी/दक्षिण विभाग के वॉर्ड ऑफिसर शरद उघडे ने इस विभाग के असिस्टेंट बताया कि इसमें से एक व्यक्ति ट्राम्बे में कुक का काम करता था। जहां वह काम करता था ,वहां के सभी कर्मचारियों को जांच कराने का आदेश दिया गया है।
वर्ली कोलीवाडा में मिले कोरोना मरीज, एरिया सील